5000 से कम कीमत वाले इन 5 स्मार्टफोन्स का कोई जवाब नहीं

5000 से कम कीमत वाले इन 5 स्मार्टफोन्स का कोई जवाब नहींनईदिल्ली: आज  बाजार में ढेरों स्मार्टफोन्स आ गए हैं. ऐसे में आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है ऐसा फोन चुनना जो बेस्ट होने के साथ- साथ आपके बजट में भी हो. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 5000 रुपए के अंदर आने वाले 5 स्मार्टफोन्स, जिसमें आपको बेहतरीन कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक कई खास फीचर्स मिलेंगे. 

इंटेक्स एक्वा स्टार 4 जी 
3861 रुपए की कीमत में मिलने वाले इस फोन में 5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल, 8 मेगा पिक्सल का कैमरा और 1 गीगाहर्ट्ज का क्वाड प्रोसेसर दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 

जोलो ईरा 1एक्स 4जी
5 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 4777 रुपए है. इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगा पिक्सल कैमरा और पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है. ये एंड्रायड 6.0 वर्जन पर काम करता है. 

इंटेक्स एक्वॉ 5.5वीआर
ई कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 4800 रुपए दी गई है. इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. 5.5 इंच की डिसप्ले के साथ आने वाले इस फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह भी एंड्रायड 6.0 वर्जन पर काम करता है. 

इंटेक्स एक्वॉ अमेज प्लस
5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत 4599 है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है. बाकि फोन्स की तरह यह भी एंड्रायड 6.0 पर काम करता है. 

कार्बन ऑरा 4जी
ई कॉमर्स वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत 5225 है. अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्पले, 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 मेगा पिक्सल का रियर और 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है. 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*