इंदिरा कैंटीन की लॉन्चिंग पर राहुल गांधी के पांच मिनट के भाषण में दो बड़ी गलतियां

इंदिरा कैंटीन की लॉन्चिंग पर राहुल गांधी के पांच मिनट के भाषण में दो बड़ी गलतियांबेंगलुरु: कर्नाटक में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी मोड में आ चुकी कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार ने बुधवार से बेंगलुरु इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की. इसमें दावा किया जा रहा है कि यहां पर 5 रुपए में नाश्‍ता और 10 रुपए में लोगों में अच्‍छा खाना मिलेगा. इस कैंटीन की लॉन्चिंग मौके पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. राहुल ने इस मौके पर पांच मिनट का छोटा सा भाषण भी दिया. हालांकि इस छोटे से भाषण में भी उन्‍होंने दो बड़ी गल‍तियां कर दीं. सबसे पहले उन्‍होंने इंदिरा कैंटीन को अम्‍मा कैंटीन कह दिया. इसके बाद उन्‍होंने कैंटीन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की कैंटीन जल्‍द ही बेंगलुरु के दूसरे शहरों में भी खोली जाएंगीं. 

इससे पहले मुख्‍यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ‘हम इस कैंटीन का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे.’ मुख्‍यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष (2017-18) में सभी 198 वार्डों में ‘अम्मा’ कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन चलाने के लिए बजट में प्रावधान किया है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना है. राज्य में हर महीने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) को ‘अन्न भाग्य योजना’ के 7 किलोग्राम चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे दो वक्त भोजन कर सके.” फील्ड मार्शल मानेकशॉ परेड ग्राउंड में करीब 8,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि दाल (तूर दाल) की भी सब्सिडी दर पर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘स्तनपान करा रही माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए मातृपूर्ण योजना के तहत रोजाना मिड डे मील मुहैया कराया जा रहा है. 2 अक्टूबर से इसका विस्तार राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तक किया जा रहा है, जिनकी संख्या 12 लाख है.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*