सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स अधिकारियों को दिए गए जवाब में दोनों कई बार फंसते नजर आए. ये पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में हो रही थी. मंगलवार को तेजस्वी यादव सुबह 11 बजे से ही इनकम टैक्स के सवालों का जवाब दे रहे थे जबकि राबड़ी देवी 2 बजे आईटी के दफ्तर पहुंची. तेज प्रताप यादव ने पूछताछ में न आने के लिये गला खराब होने को कारण बताया.
सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई थी, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही थी. अधिकारियों के कई सवालों पर तेजस्वी फंसते भी दिखे.
1- सभी अचल संपत्तियों का आयकर रिटर्न में कोई उल्लेख नहीं है, आखिर क्यों?
3- लारा समेत कई कंपनियों के डायरेक्टर बनने के बाद आपने कंपनी से नाता क्यों तोड़ा?
4- लारा के माध्यम से अर्जित संपत्ति के लिए आय का स्रोत क्या था?
4- कई ऐसी संपत्तियां खरीदी गईं हैं, जिसमें बताया गया आय का स्रोत कम क्यों लगता है?
5- लारा समेत कई कंपनियों की तरफ से सौंपा गया ब्योरा क्या आपको सही लगता है?
इसके अलावा कई और तीखे सवाल इनकम टैक्स अधिकारियों ने तेजस्वी और राबड़ी से अलग-अलग पूछे. सूत्रों से जो जानकारी मिली है कई सवालों के ठोस जवाब तेजस्वी और राबड़ी आईटी अधिकारियों को नहीं दे पाए. यही नहीं तेजस्वी ने कई बार पूछे जाने पर क्रिकेट को अपनी आय का बड़ा स्रोत बताया.
सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू परिवार के आज के दिए गए जवाबों को उनके दस्तावेजों से आईटी पहले जांच करेगी और अगर यह गलत साबित हुआ तो फिर बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स को उस संपत्ति को जब्त कर लेने का अधिकार है.
Leave a Reply