केंद्रीय राज्य मंत्री का दावा जल्द ही खुले में शौचमुक्त बन जाएगा जम्मू-कश्मीर.

केंद्रीय राज्य मंत्री का दावा जल्द ही खुले में शौचमुक्त बन जाएगा जम्मू-कश्मीर.श्रीनगर: केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर जल्द ही खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो जाएगा. राज्यमंत्री ने रविवार को राज्य के डोडा जिले में हमबाल-ए गांव को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया. खल्लेनी प्रखंड में स्थित इस गांव को मंत्री ने ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया है. सिंह ने महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमबाल-ए गांव के लोगों की तारीफ की और विभिन्न विभागों द्वारा लगातार चलाये जाने वाले अभियान और स्थानीय लोगों की उत्साह भरी प्रतिक्रिया एवं योगदान की सराहना की. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि जम्मू कश्मीर इस लक्ष्य को जल्द ही हासिल कर लेगा. 

राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों और कार्यक्रमों को याद किया तथा इस काम में लोगों द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की. उन्होंने सरकारी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन में जनता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, ‘‘संबंधित क्षेत्रों की समृद्धि और विकास में बराबर के सहभागी होने के साथ ही लोग सरकार के काम और उपलब्धियों के वास्तविक निर्णयकर्ता हैं.’’ 

विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सिंह ने एम्स, आईआईएम, आईआईटी बनाये जाने, खल्लेनी सुध महादेव रोड और 3,600 करोड़ रुपये की लागत से चत्तेरगला सुरंग के निर्माण, दिल्ली-जम्मू-कटरा से एक्सप्रेस कॉरिडोर को मंजूरी, राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोना के अन्तर्गत देविका नदी की सफाई, उधमपुर में बायो टेक पार्क के निर्माण का उल्लेख किया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*