पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को देंगे AIIMS की सौगात, कांग्रेस ने मांगा हिसाब.

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को देंगे AIIMS की सौगात, कांग्रेस ने मांगा हिसाब.नईदिल्लीः हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. इन सबके बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश का दौरे पर होंगे. पीएम मोदी यहां एक इस्पात संयंत्र का उद्घाटन करने के अलावा एक एम्स और एक आईआईआईटी का शिलान्यास करेंगे. पीएम इन कार्यक्रमों के बाद बिलासपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले है. हिमाचल कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री इस रैली में अपने कामकाज पर एक श्वेत पत्र जारी करें. 

बिलासपुर में एम्स

प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रूपए का खर्च आएगा. यहां स्वास्थ्य सेवा के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया होगी.

ऊना में ट्रिपल आईटी, कांगड़ा में इस्पात संयंत्र

प्रधानमंत्री ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के लिए भी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम कांगड़ा के कंद्रोरी में स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भी करेंगे. 

हिमाचल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से कामकाज का ब्यौरा देने को कहा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए उनसे बिलासपुर में मंगलवार को होने वाली भाजपा की रैली में सरकार के कामकाज को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के महासचिव नरेश चौहान ने मोदी की प्रदेश यात्रा से एक दिन पहले उन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग यह जानना चाहते हैं कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में क्या काम किया और ‘‘अच्छे दिन’’ कब आएंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी पूर्व में दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं लेकिन लोगों को ‘‘झूठे वादों’’ के सिवा कुछ नहीं मिला जबकि रोजगार अवसर घट गए और महंगाई बढ़ी.

चौहान ने दावा किया कि गरीबी हटाने की बजाय राजग सरकार गरीबों को ही हटा रही है.उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को ‘‘मन की बात’’ के जरिये संबोधित करते हैं लेकिन उनकी भावनाओं को समझने में नाकाम रहे हैं और समय आ गया है कि प्रधानमंत्री लोगों की मूल जरूरतों को समझें तथा उन्हें रोजगार अवसर मुहैया कराएं.एचपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन सरकार को केवल अंबानी और अडाणी की चिंता है. जीएसटी और नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है लेकिन सरकार इसे काले धन पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बता रही है.’’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*