जब पिच पर इस ‘कंगारू’ से टकराए बुमराह, अंपायर ने रोका झगड़ा.

जब पिच पर इस 'कंगारू' से टकराए बुमराह, अंपायर ने रोका झगड़ा.गुवाहाटी: जेसन बेहरेनडॉर्फ के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार (10 अक्टूबर) को भारत को आठ विकेट के से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और अपनी सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. चार विकेट लेने वाले जेसन के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण ताश के पत्तों की तरह ढह गया और मेजबान पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 118 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 और हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. भारत के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े को भी नहीं छू सके. 

कोहली को शून्य पर आउट करने वाला ये गेंदबाज सचिन और द्रविड़ को भी पिला चुका है पानी

इस मैच के बीच में यूं तो कई रोमांचक मोड़ आए, लेकिन मैच के 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल के बीच झगड़ा होते-होते बचे. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे. नाथन कूल्टर नाइल गेंदबाजी कर रहे थे. बुमराह स्ट्राइक पर थे और उन्होंने कूल्टर नाइल की गेंद को मिड-ऑफ पर खेला. 

दूसरे छोर पर खड़े कुलदीप यादव ने बुमराह को रन लेने के लिए आवाज दी और फिर दोनों खिलाड़ी रन लेने के दौड़ पड़े. इस दौरान कूल्टर नाइल कहीं ओर देख रहे थे. उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि वह जसप्रीत बुमराह का रास्ता रोके खड़े हैं. 

ऐसे में रन के लिए दौड़ते हुए बुमराह कूल्टर नाइल से टकरा गए और टकराते हुए ही अपना रन पूरा कर पाए. इसके बाद बुमराह के चेहरे पर नाराजगी साफ थी. उन्होंने हाथ उठाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. वह शायद झगड़ने के लिए कूल्टर के पास भी पहुंचे, लेकिन तभी वहां अंपायर भी आ गए और उन्होंने मामला संभाल लिया.

इस छोटी सी कड़वाहट के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई. दोनों खिलाड़ियों ने आपस कंधा मिलाकर मामले को सुलझाया. 

बता दें कि इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर चार विकेट लेने वाले जेसन बेहरेनडॉर्फ के सामने भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी विकेट खोते रहे. जेसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. 

वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 15.3 ओवर में ही मात्र दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दोनों देशों के बीच अगला टी-20 मैच हैदराबाद में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*