शिमला: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 74% मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दी के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लाइन लगी देखी गई. दोपहर 12 बजे तक 28.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जोकि दोपहर दो बजे तक 54.09 फीसदी तक जा पहुंचा. शाम 4 बजे तक 68.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. महिलाओं और बुजुर्गों में मतदान के प्रति खास रुझान देखा गया. लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह का क्या आलम रहा इसका नजारा मनाली के एक गांव में देखा गया, जहां दुल्हा-दुल्हन शादी से पहले विवाह जोड़े में वोट डालने पहुंचे. उनके साथ पूरी बारात भी थी. लोगों ने बताया कि शादी के पूरे कार्यक्रम में मतदान की समय खत्म हो जाता, इसलिए फेरे लेने से पहले दुल्हा-दुल्हन ने वोट डालने का फैसला किया.
हिमाचल चुनाव : देवभूमि में हुआ 74% मतदान, 68 सीटों का फैसला 18 दिसंबर को आएगा
इन चुनावों में 62 विधायकों सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने अपने परिवार के साथ हमीरपुर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी.
उधर, शिमला में कांग्रेस की तरफ से दावेदार वीरभ्रद सिंह ने मतदान का इस्तेमाल किया. उन्होंने दावा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कामकाज से खुश है, इसलिए उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply