मुजफ्फरनगर में एक दिन पहले ही बांट दिया यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र, मामला दर्ज.

मुजफ्फरनगर में एक दिन पहले ही बांट दिया यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र, मामला दर्ज.मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की 12वीं की परीक्षा में बायोलॉजी और कॉमर्स के प्रथम प्रश्नपत्रों के स्थान पर इन विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र बांटने की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने मंगलवार (6 मार्च) को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस लापरवाही के संबंध में मुजफ्फरनगर के एक परीक्षा केंद्र के नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. स्कूलों के जिला निरीक्षक ने बताया कि बायोलॉजी और कॉमर्स के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा सात मार्च को होनी थी, लेकिन एक परीक्षा केंद्र पर छह मार्च को होने वाली इन विषयों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में छात्रों को द्वितीय प्रश्नपत्र बांट दिए गए. 

एक दिन पहले बांट दिया प्रश्नपत्र
दरअसल, मुजफ्फरनगर के एक परीक्षा केंद्र पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी और कॉमर्स के प्रथम प्रश्नपत्रों के स्थान पर इन विषयों के द्वितीय प्रश्नपत्र बांट दिए गए. छात्रों के हाथ में प्रश्नपत्र आते ही हड़कंप मच गया. इस लापरवाही की खबर परीक्षा केंद्र के बाहर भी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले की सूचना उत्तर प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों को दे दी गई. पुलिस ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव के साथ परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. परीक्षा छोड़ने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या को पार कर गई है. इस पर बोर्ड का कहना है कि नकल पर हो रही सख्ती के कारण अभी यह संख्या और बढ़ेगी. परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*