नागालैंड सूबे की सियासत में हर दल में रहे नेफियो रियो चौथी बार बनेंगे CM.

नागालैंड सूबे की सियासत में हर दल में रहे नेफियो रियो चौथी बार बनेंगे CM.कोहिमा: नेफियू​ रियो आज नागालैंड के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वह चौथी बार नागालैंड के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता हैं. इससे पहले वह 2003-08, 2008-13 और 2013-14 के दौरान नागालैंड के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. 1989 में राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने इस बार बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. अब बीजेपी के सहयोग से मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके बारे में जानें 5 अहम बातें :

1. 11 नवंबर, 1950 को कोहिमा में जन्‍मे. स्‍कूल और कॉलेज के दिनों में ही छात्र नेता के रूप में सक्रिय हुए.

2. नागालैंड के मुख्‍यमंत्री बनने से पहले वह कई संगठनों में अहम पदों पर रहे. वह 1974 में कोहिमा डिस्ट्रिक्‍ट यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के युवा मोर्चे के अध्‍यक्ष बने. 1984 में नॉदर्न अंगामी एरिया काउंसिल के चेयरमैन रहे. वह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की नागालैंड शाखा के वाइस प्रेसीडेंट भी रहे.

3. 1989 में रियो ने नॉदर्न अंगामी-द्वितीय सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव जीता. उन्‍हें राज्‍य कैबिनेट में स्‍थान मिला. 1993 में कांग्रेस के टिकट पर दोबारा नॉदर्न अंगामी-द्वितीय सीट से चुनाव जीता. कांग्रेस में रहते हुए 1988 से 2002 तक नागालैंड के गृह मंत्री रहे. 2002 मेंं नागालैंड की समस्‍या पर तत्‍कालीन सीएम एससी जमीर से मतभेद होने पर इस्‍तीफा दिया.

4. कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद रियो ने नागा पीपुल्‍स फ्रंट (एनपीएफ) ज्‍वाइन किया. यह स्‍थानीय राजनीतिक दलों और भाजपा से जुड़ी थी. उनके नेतृत्‍व में डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) गठित हुआ. इस गठबंधन ने 2003 में विधानसभा चुनाव जीता. साथ ही राज्‍य में कांग्रेस की दस साल की सत्‍ता समाप्‍त की.

5. छह मार्च, 2003 को नेफियू रियो पहली बार नागालैंड के मुख्‍यमंत्री बने. मुख्‍यमंत्री का कार्यकाल समाप्‍त होने से पहले ही नागालैंड में 3 मार्च, 2008 को राष्‍ट्रपति शासन लगा और उन्‍हें पद छोड़ना पड़ा. सबसे बड़े दल डीएएन के नेता होने के कारण उन्‍हें राज्‍यपाल ने 12 मार्च, 2008 को सरकार बनाने का न्‍योता दिया. उन्‍होंने सरकार बनाई. 2013 में नागालैंड में एनपीएफ ने बहुमत से विधानसभा चुनाव जीता और रियो तीसरी बार मुख्‍यमंत्री बने. वह 23 मई, 2014 तक मुख्‍यमंत्री रहे. जनवरी 2018 को एनपीएफ के भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद रियो एनडीपीपी में शामिल हुए. एनडीपीपी का अलायंस भाजपा से है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*