नईदिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ मार्च के शुरुआती हफ्ते में चीन में रिलीज हुई थी और फिल्म लगातार बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कम ही वक्त में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है. गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.
फिल्म की कहानी सलमान और हर्षाली पर आधारित है. इसमें हर्षाली ने एक ऐसी बच्ची का किरदार निभाया है जो बोल नहीं पाती और अपने परिवार से बिछड़ जाती है. वहीं सलमान, हर्षाली को उसके घर तक छोड़ कर आने का फैसला करता है और वह हर्षाली को लेकर पाकिस्तान निकल जाता है. इसके बाद दोनों को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और किस तरह से सलमान अपने वादे को पूरा करता है इसी पर कहानी आधारित है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 169.42 करोड़ का कारोबार किया है.
गौरतलब है कि आमिर खान के बाद सलमान खान ऐसे दूसरे एक्टर हैं जिनकी फिल्म चीन में रिलीज हुई है और फिल्म को चीनी दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है. बता दें, भारत में यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. देश में फिल्म ने 320.34 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अगर सलमान खान के हाल ही प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिलहाल रेमो डीसूजा की फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Leave a Reply