गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ी गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. पहले राउंड में बीजेपी को बढ़त मिली थी. दूसरी राउंड में सपा को 24 वोटों की बढ़त मिली. यह बढ़त तीसरे राउंड में बढ़कर 1500 वोटों की हो गई. अब तक आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ फूलपुर में भी सपा के प्रत्याशी को बढ़त मिल रही है. वहां से सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 10 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोरखपुर में सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने इससे पहले मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उसके बाद पहले राउंड के रुझान जारी होने के बाद आंकड़े जारी नहीं किए गए. विवाद बढ़ने पर गोरखपुर के जिलाधिकारी मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला आगे रहे. विवाद के बाद तीसरे राउंड के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें सपा के प्रवीण निषाद बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला से 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस बीच मतगणना शुरू होने के ठीक बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि उन्हें हराने के लिए राज्य सरकार प्रशासन का दुरुपयोग करेगी. प्रवीण निषाद ने आरोप लगाया कि वोटों की गिणती शुरू होते ही मतगणना केंद्र से उनके प्रतिनिधि को बाहर कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी गोरखुपर में बीजेपी वोटों की गिणती में हेरफेर करके साल 1999 में जमुना प्रसाद निषाद को हरा चुके हैं. प्रवीण निषाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस बार भी ईवीएम बदलकर मतगणना में गड़बड़ी कर सकती है.
Leave a Reply