बेंगलूरू: विजडन इंडिया अलमैनेक ने छठे संस्करण में केएल राहुल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. अलमैनेक ने विश्व कप के जश्न की तस्वीर मुखपृष्ठ पर छापकर भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी खास तवज्जो दी है. विराट कोहली सबसे सफल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे लेकिन इस साल फोकस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैचों पर होगा. सुरेश मेनन ने संपादकीय में लिखा ,‘‘कोहली आंकड़ाविदों के नूरे नजर हैं. वह विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो क्रिकेट इतिहासकारों के भी लाड़ले हो जायेंगे.’’
महिला विश्व कप के सितारों में से एक दीप्ति शर्मा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से चुना गया. भारत की पहली महिला सुपरस्टार शांता रंगास्वामी को विजडन हाल आफ फेम में इरापल्ली प्रसन्ना के साथ रखा गया. वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में प्रियांक पांचाल, हसन अली और तामिम इकबाल भी रहे.
केएल राहुल ने 2017-18 में 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 39 की औसत से 663 जिसमें सर्वोच्च 90 रन रहा था. वहीं 7 वनडे की 6 पारियों में 8.66 के औसत और 72.22 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं सबसे ज्यादा 17 रन का स्कोर है. वहीं टी20 में 9 मैचों की 8 पारियों में 138.13 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है.
गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ निडास ट्रॉफी के मैच में केएल राहुल को टीम इंडिया की ओर से खेलने का पहली बार मौका मिला था. शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के आउट होने के बाद उन पर और ज्यादा जिम्मेदारी थी. केएल राहुल टिककर बल्लेबाजी करने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन 10वें ओवर में जीवन मेंडिस जब गेंदबाजी कर रहे थे, तो आखिरी गेंद पर केएल राहुल हिट विकेट हो गए. उन्होंने 17 बॉल में 18 रन बनाए.
टी20 में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया की ओर से टी20 के इतिहास में केएल राहुल हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी हिट विकेट नहीं हुआ था. इंडियन क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही हिट विकेट हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में लाला अमरनाथ 1949 में हिट विकेट हुए थे. तब से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी हिट विकेट नहीं हुआ.
2016 के आईपीएल में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दो साल बाद वह वनडे और टी-20 की टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. इसके बावजूद 11 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा हैं.
धोनी के चहेते माने जाते हैं केएल राहुल
यूं तो आईपीएल में लोकेश राहुल कभी भी धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नहीं खेले हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते काफी अच्छे बताए जाते हैं. धोनी कई मौकों पर प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल की तारीफ कर चुके हैं. इतना ही नहीं, केएल राहुल भी धोनी का बचाव कर चुके हैं.
पिछले दिनों भारत की वनडे और टी20 टीम में धोनी को रखने पर सवाल उठ रहे थे तो केएल राहुल मीडिया के सामने आए और उनका बचाव किया था. धोनी पर उठ रहे सवालों पर राहुल ने कहा था कि वे अभी भी किसी भी टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी हैं.
Leave a Reply