झुग्गी बस्ती में लगी आग, लोगों ने किया हंगामा और दमकल की टीम को रोका.

झुग्गी बस्ती में लगी आग, लोगों ने किया हंगामा और दमकल की टीम को रोका.नईदिल्ली: दिल्ली के यमुना खादर झुग्गी-बस्ती में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से एक अनधिकृत नर्सरी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि वह आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं.साथ ही कहा कि यह तोड़-फोड़ का मामला हो सकता है.

दमकल की गाड़ी को रोका गया
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें 18 मार्च को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर झुग्गी-बस्ती में आग लगने की खबर मिली. उसके बाद जब दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया, तो स्थानीय लोग गाड़ी को इलाके में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. 

लोगों ने पुलिस पर आग लगाने का लगाया आरोप
पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर मौजूद थे और घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पुलिस ने जान-बूझ कर आग लगाई है. उसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचाया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*