जानें शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा ‘ना राधा को नौ मन घी होगा, ना राधा नाचेगी’.

जानें शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा 'ना राधा को नौ मन घी होगा, ना राधा नाचेगी'.नईदिल्ली: अपने बयानों से लगातार अपनी ही पार्टी बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अविश्वास प्रस्ताव के बहाने ‘बिहारी बाबू’ ने ट्वीट कर तंज कसा है.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘डियर सर, हंगामा जारी रहेगा. आने वाले समय में भी सदन की कार्यवाही बाधित रह सकती है. ऐसा लगता है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है.’ शत्रुघ्न सिन्हा आगे लिखते हैं, ‘ना राधा को नौ मन घी होगा, ना राधा नाचेगी. अगर सदन की कार्यवाही ही सही से नहीं चल रही है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का सवाल ही नहीं उठता.’

अपने दूसरे ट्वीट में शत्रूघ्न सिन्हा ने लिखा, ‘डियर सर, डॉन्ट वरी, बी हैप्पी अगर अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश भी किया जाता है तो हमारा कुछ नहीं बिगड़ता सिवाए हमारी अच्छाई, व्यक्तित्व, प्रतिष्ठा और नेतृत्व.’ पार्टी नेतृत्व पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ‘एनडीए जिंदाबाद, लोकतंत्र जिंदाबाद, जय हिंद!’

वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
लोकसभा में मंगलवार (20 मार्च) को वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं. वाईएसआर कांग्रेस के वाईवी सुब्बारेड्डी ने लोकसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस को सोमवार की कार्यवाहियों में सूचीबद्ध करने के लिए लिखा था, लेकिन हंगामे के कारण लोकसभा को स्थगित कर दिया गया था. वहीं टीडीपी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दे रखा है.

अविश्वास प्रस्ताव से नहीं है सरकार को खतरा
मालूम हो कि मौजूदा वक्त में बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा सांसद हैं. जहां तक एनडीए का सवाल है तो सांसदों का आंकड़ा 315 है. वहीं, शिवसेना ने फैसला लिया है कि लोकसभा में जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, उस वक्त शिवसेना के 18 सांसद सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*