काबुल: अफगानिस्तान में नए वर्ष के जश्न के बीच राजधानी काबुल में हुए बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह हमला राजधानी में एक शिया धार्मिक स्थल पर हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब राजधानी में लोग पारसी नए वर्ष की छुट्टी मना रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह ने बताया कि विस्फोट मेंकई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के वक्त हमलावर पैदल चल रहा था. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Leave a Reply