राज्यसभा चुनाव 2018: बाहुबली राजा भैया बोले, ‘मैं अखिलेश के साथ हूं, BSP के नहीं’.

राज्यसभा चुनाव 2018: बाहुबली राजा भैया बोले, 'मैं अखिलेश के साथ हूं, BSP के नहीं'.नईदिल्ली: 10 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं, लेकिन सबकी निगाहें यूपी पर ही बनीं हुई है. यूपी के राज्यसभा रण को जीतने के लिए सपा और बसपा कि विलय पार्टी के विधायकों को रास नहीं आ रहा है. वोटिंग से पहले तो किसी विधायक ने तो खुलकर इस गठबंधन का विरोध नहीं किया, लेकिन अब सभी बागी होते हुए नजर आ रहे हैं. यूपी से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने भी सपा-बसपा गठबंधन का विरोध किया है. वोट करने से पहले राजा भैया ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूं,’ का ये अर्थ बिल्कुल नहीं कि मैं बसपा के साथ हूं.’

बसपा विधायक अनिल सिंह ने डाला बीजेपी को वोट
बुआ-बुबआ की जोड़ी को झटका देते हुए बसपा विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट दिया. वोटिंग के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल ने कहा कि वह बीजेपी प्रत्याशी महाराज जी के काम से खुश हैं, इसलिए उन्होंने उनके पक्ष में वोट किया है.

राज्यसभा की 9 सीटों पर बीजेपी होगी विजय: सपा विधायक
वहीं, सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने दावा किया कि राज्यसभा की 9 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनका औ कार्यकर्ताओं का अपमान किया और कोई भी यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. नितिन ने यह भी कहा कि सपा ने बसपा के साथ हाथ मिलकार व्यापारी वर्ग को झटका दिया है, जिसका परिणाम उन्हें आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं यही कहना चाहता हूं कि जो पार्टी समाज की सेवा करने वालों की बजाय मनोरंजन करने वालों को उम्‍मीदवार बनाए, वह हार का मुंह ही देखेगी.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*