नईदिल्ली: अभिनेता फरहान अख्तर इस बात को लेकर रोमांचित हैं कि तेलुगू में गाया उनका पहला गीत ‘आई डॉन्ट नो’ श्रोताओं को स्वाभाविक लगा. फरहान ने कहा, “हमारे गीत ‘आई डॉन्ट नो’ के लिए इतना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद. यह पढ़कर उत्साहित हूं कि धाराप्रवाह तेलुगू बोलने वालों को मेरे द्वारा गाया गीत स्वभाविक लगा.” ‘आई डॉन्ट नो’ महेश बाबू की आगामी फिल्म आगामी फिल्म ‘भारत अना नेनु’ से है. कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित ‘भारत अना नेनु’ एकराजनीतिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं.
इससे पहले महेश बाबू ने फरहान की पहल ‘मर्द’ के लिए तेलुगू में गाया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और भेदभाव के प्रति समाजिक जागरुकता फैलाना है. बता दें, यह गाना फिल्म में महेश बाबू के लिए कंपोज किया गया है. दरअसल, इस गाने के जरिए फिल्म में महेश बाबू के करेक्टर का इंट्रोडक्शन किया गया है. इस गाने का एक बिहाइंड दा सीन्स वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें फरहान इस गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के इस गाने का लिरिक्ल वर्जन भी रिलीज किया गया है.
गौरतलब है कि फरान ने साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी. बता दें, इस फिल्म के गानों के साथ-साथ उनकी यह फिल्म भी हिट रही थी. इसके अलावा फरहान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का गाना ‘सेनोरिटा’ भी गाया था. इसके साथ ही उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’ का गाना ‘गल्ला गूड़ियां” भी गाया है.
Leave a Reply