जोधपुर: सलमान खान की जमानत पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. जोधपुर सत्र न्यायालय ने जमानत पर अपना फैसला ले लिया है और आज दोपहर लंच के बाद सलमान की जमानत की अर्जी पर फैसला आ जाएगा. इस दौरान जेल में 2 रात गुजार चुके सलमान खान का साथ देने के लिए उनकी दोनों बहनें जोधपुर में ही हैं. लेकिन मुंबई में बैठी सलमान की मां को अपने बेटे की याद आने लगी है. जानकारी के अनुसार सलमान खान की माँ ने जेल में रुपए जमा करवाए हैं ताकि वह अपने बेटे से फोन पर बात कर सकें.
जेल जाने से पहले की थी पापा से बात
4 अप्रैल को मुंबई से जोधपुर पहुंचे सलमान खान को 5 अप्रैल को आए जोधपुर सत्र न्यायालय के आदेश के बाद 5 साल की जेल की सजा हुई है. जिसके बाद 5 तारीख से ही सलमान जेल में हैं. कल उनकी जमानत की सुनवाई आज यानी शनिवार के लिए बढ़ा दी गई थी. ऐसे में सलमान खान की मां ने उनसे एसटीडी पर बात करने के लिए जेल प्रशासन के पास रुपये जमा कराए हैं. राशि जमा होने के बाद आज सलमान अपनी माँ से बात करेंगे. बता दें कि जानकारी के अनुसार जेल जाने से पहले सलमान ने अपने पिता सलीम खान से फोन पर बात की थी.
सलमान खान से मिलने जेल में कई लोग पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को सबसे पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा उनसे मिलने पहुंचीं. प्रीति ने सलमान से जेल में लगभग आधे घंटे की मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रीति जेल से मीडिया के कैमरों से बचकर निकली हुई दिखीं. सलमान खान और प्रीति जिंटा ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘जानेमन’, ‘हीरोज’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड कर रहा है सपोर्ट
बता दें कि सलमान को सजा मिलते ही मुंबई के बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके भाई सोहेल और अरबाज, जीजा आयुष शर्मा समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी अभिनेता के घर पहुंचे थे. अरबाज की पूर्व पत्नी मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा, ‘रेस 3’ के निर्माता रमेश तौरानी, स्नेहा उलाल, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा अपने माता- पिता शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा के साथ सलमान के आवास पर जाते हुए देखे गए.
Leave a Reply