रेप की घटनाओं पर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय, फिर मिलने लगी धमकियां

रेप की घटनाओं पर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय, फिर मिलने लगी धमकियांनईदिल्ली: कठुआ, उन्‍नाव, सासाराम, सूरत समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों में रेप की घटनाओं पर हाल ही में भोजपुरी फिल्‍म की फिटनेस क्‍वीन गार्गी पंडित ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी. इन मामलों के खिलाफ अपने गुस्‍से का इजहार करते हुए रेपिस्‍टों को फांसी की सजा देने की मांग की थी, जिसके बाद उन्‍हें सोशल मीडिया धमकियां मिलने लगी. सोशल मीडिया पर उन्हें मैसेज के जरिये चुप रहने को कहा जाने लगा. बावजूद इसके गार्गी ने कहा कि वह बोलेंगी और उन्‍हें बोलने का हक है. 

मैं सेलिब्रिटी हूं, इसलिए चुप रहूं…
बता दें, रेप मामले में गार्गी से पहले सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान, स्‍वरा भास्‍कर और सोनम कपूर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. गार्गी ने कहा, ‘भारतीय नागरिक होने के नाते मेरा अधिकार है कि देश में महिलाओं खासकर बच्चियों पर हो रहे हमले के खिलाफ बोलूं. सोशल मीडिया पर मुझे कुछ लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि मैं सेलिब्रिटी हूं, इसलिए चुप रहूं. मगर मेरे देश का संविधान मुझे बोलने का अधिकार देता है और मैं वोट भी करती हूं. इसलिए मैं बोलूंगी.’ 

एकजुट होने की है आवश्यकता
उन्‍होंने कहा, ‘सरकार के साथ-साथ ऐसे मामलों में मीडिया की भी अहम भूमिका होनी चाहिए, यानी मीडिया को सिर्फ हेडलाइन दिखाकर चुप नहीं होना चाहिए, उन्‍हें भी हेडलाइन से आगे निकलना चाहिए. आज हमें हिंदू–मुसलमान से आगे निकलकर महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर एकजुट होना होगा.’

ये बेहद दुखद और शर्मनाक है
बात दें, गार्गी ने देश में बच्‍ची के साथ रेप के मामले में रेपिस्‍टों को फांसी की सजा देने की मांग की थी और कहा था कि ये बेहद दुखद और शर्मनाक है कि 10 साल से भी कम उम्र की बच्चियों के साथ लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं. वैसे तो रेप अपने आप में दुखद कृत्‍य है, उसमें भी अगर इसकी शिकार मासूम बच्चियां हो रही हैं तो सरकार के साथ–साथ समाज को भी सोचना होगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*