इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को आज पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पार्टी महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और सिंधिया को चुनाव का प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं।
उनसे पहले अरूण यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका में थे.
गहलोत ने कहा कि पार्टी अरूण यादव की कड़ी मेहनत और योगदान की सराहना करती है.
वहीं बीजेपी का मानना है कि कमलनाथ एकउम्रदराज नेता हैं और छिंदवाड़ा तक सीमित हैं. कुछ दिन पहले इंदौर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा था कि जल्द ही अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी. कमलनाथ के प्रदेशाध्यक्ष बनने को लेकर लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे है लेकिन कमलनाथ ने साफ कर दिया कि प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान एक दो दिन में ही हो जाएगा. आज की घोषणा के बाद उनकी कही बात साफ हो गई.
Leave a Reply