JEE MAIN: ये हैं टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जहां ले सकते हैं एडमिशन.

JEE MAIN: ये हैं टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जहां ले सकते हैं एडमिशन.नईदिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार (30 अप्रैल को) शाम जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) के नतीजे घोषित कर दिए. इसमें विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्‍णा ने टॉप किया है. हालांकि रिजल्‍ट पहले सुबह 11 बजे आने वाला था लेकिन यह शाम छह बजे के करीब जारी हुआ. अब छात्रों को जेईई एडवांस्‍ड के लिए तैयारी करनी है जिसका पंजीकरण बुधवार (दो मई) से शुरू होगा. जेईई एडवांस्‍ड की परीक्षा 20 मई को निर्धारित है, जो दो पाली में है. इसमें पास होने वाले छात्र फिर जाने-माने इंजीनियरिंग कॉलेजों का रुख करेंगे. यहां काम की बात यह है कि जेईई मेन का स्कोर देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में मान्य है. इस खबर में आपको देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जहां जेईई मेन स्कोर मान्य है.

टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज

  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिबपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थिरूवनंतपुरम
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बंगलुरु
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालिकट
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक सुरथकल
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल

टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज 

  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा
  • कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटूर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • SASTRA यूनिवर्सिटी थंजावुर

ये कॉलेज चला रहे 36 कोर्स
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा के नाम से जाना जाता है. यहां 36 तरह के कोर्स चलते हैं. इनमें 12 अंडरग्रेजुएट और 24 पीजी प्रोग्राम हैं. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली भी आउटस्टैंडिंग रैंकिंग में आता है. यहां 39 तरह के कोर्स हैं जिनमें 20 अंडरग्रेजुएट और 19 पोस्टग्रेजुएट कोर्स हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई में 33 कोर्स हैं जिनमें 8 अंडरग्रेजुएट और एक डिप्लोमा कोर्स शामिल है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बंगलुरु की रेटिंग भी अच्‍छी है. यहां कुल 13 कोर्स हैं और सभी पोस्ट ग्रेजुएट में आते हैं.

जामिया मिलिया में 41 कोर्स
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली की रेटिंग आउटस्टैंडिंग में आती है और यहां कुल 41 कोर्स कराए हैं जिनमें 12 डिप्लोमा कोर्स, 12 अंडरग्रेजुएट कोर्स और 17 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं. इसी तरह मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में कुल 34 कोर्स कराए हैं. इनमें 9 अंडरग्रेजुएट और 25 पोस्टग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*