इंडिगो की ‘रिकॉर्ड उड़ान’, एक साल में ही हुआ इतना बड़ा फायदा.

इंडिगो की 'रिकॉर्ड उड़ान', एक साल में ही हुआ इतना बड़ा फायदा.नईदिल्ली: इंटरग्लोब एविएशन की स्वामित्व वाली इंडिगो एयरलाइंस को एक तरफ तगड़ा झटका लगा है तो दूसरी तरफ रिकॉर्ड बनाया है. मार्च 2018 में खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73 फीसदी घट गया है. दरअसल, तेल की कीमतें बढ़ने से उसे एक तिमाही के दौरान नुकसान हुआ है. कंपनी की तिमाही फाइलिंग के मुताबिक, मार्च 2017 के 440.30 करोड़ रुपए के मुकाबले मार्च 2018 में उसका मुनाफा 117.64 करोड़ रह गया है. कंपनी का यह मुनाफा स्टैंडअलोन बेसिस पर जारी किया है. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है और यह अब तक रिकॉर्ड मुनाफा है. 

करीब 18 फीसदी बढ़ी आय
कंपनी का मुनाफा बेशक कम रहा हो, लेकिन कंपनी की आय में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 17-18 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय करीब 17.8 फीसदी बढ़कर 6056.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा पिछले साल समान अवधि में 5142 करोड़ रुपए रहा था.

सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़ा मुनाफा
वित्त वर्ष 17-18 में कंपनी का कुल मुनाफा 35 फीसदी बढ़कर 2242.58 करोड़ पहुंच गया है. जबकि वित्त वर्ष 16-17 में यह आंकड़ा 1656.98 करोड़ रुपए रहा था. वित्त वर्ष 17-18 में कंपनी की आय भी 23967.74 करोड़ रुपए रही. जबकि उससे पहले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 19369.57 करोड़ रुपए रहा था. ये आंकड़े कंसॉलिडेटेड आधार पर हैं.

फ्यूल खर्च में हुई बढ़ोतरी

इंडिगो को झटका फ्यूल खर्च में हुई बढ़ोतरी की वजह से लगा है. मार्च 2018 में खत्म तिमाही के दौरान फ्यूल खर्च 2337.71 करोड़ रुपए पहुंच गया. जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 1750.51 करोड़ रुपए था.

अब तक का सबसे बड़ा सालाना मुनाफा

इंडिगो के को-फाउंडर राहुल भाटिया के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018 में उनका सालाना मुनाफा अब तक सबसे ज्यादा रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी ग्रोथ प्लान को लागू करने में कामयाब रहेगी. फिलहाल, मैनेजमेंट का फोकस भी पूरी तरह इस पर है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*