नईदिल्ली: टाटा मोटर्स की नैक्सन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. टाटा ने इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने हाईपर ड्राइव का नाम दिया है. टाटा ने दिल्ली में पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपए रखी है. वहीं, डीजल वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.3 लाख रुपए तय की गई है. टाटा की सबसे पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन को अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है. टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड, मारुति और महिंद्रा की गाड़ियों सो होगा.
ऑटो एक्सपो में की गई थी पेश
टाटा ने अपनी नैक्सन को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. अब कंपनी ने इसका ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर दिया है. टाटा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2017 में उतारा गया था, जिसे काफी पसंद किया गया. लॉन्च के बाद से ही नैक्सन की करीब 25000 यूनिट बिकी थीं.
टॉप मॉडल में आया AMT वर्जन
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में नैक्सन का टॉप मॉडल नैक्सन XZ को शोकेस किया था. माना जा रहा है कि कंपनी ने सिर्फ इसी मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. टाटा नैक्सन AMT में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ क्रीप मोड भी दिया गया है. इससे ट्रैफिक में कार चलाने में मदद मिलती है.
हिल असिस्ट सिस्टम से लैस
टाटा नैक्सन का ऑटोमैटिक वर्जन हिल असिस्ट सिस्टम से लैस है. यह सिस्टम पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने में मदद करेगा. टाटा नैक्सन के नए वैरिएंट में गियर कंट्रोल चाहता है तो कार में ऑटो मोड से मैनुअल में बदलने का विकल्प भी दिया गया है.
दोनों इंजन में मिलेगा नया वैरिएंट
टाटा नैक्सन में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन दिया गया है. टाटा नैक्सन AMT में नई पेंट स्कीम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाजार में उपलब्ध मॉडल की तर्ज पर इको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
टाटा नैक्सन AMT का मुकाबला फोर्ड की इकोस्पोर्ट पेट्रोल, महिंद्रा की TUV300 AMT से होगा. साथ ही मारुति भी जल्द ही विटारा ब्रेजा का AMT वैरिटएं लॉन्च करने वाली है. ऐसे में ऑटोमोबाइल मार्केट में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Leave a Reply