विजय माल्या को बड़ा झटका, भारतीय बैंकों के खिलाफ 10,000 करोड़ रु. का मुकदमा हारे.

विजय माल्या को बड़ा झटका, भारतीय बैंकों के खिलाफ 10,000 करोड़ रु. का मुकदमा हारे.नईदिल्ली: भारतीय बैंकों का पैसा लेकर फरार और कोर्ट से भगौड़ा करार विजय माल्या को यूके की एक अदालत से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय बैंकों ने ब्रिटेन की एक कोर्ट में विजय माल्या के खिलाफ 1.55 अरब डॉलर यानी 10000 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में विजय माल्या केस हार गए हैं. भारत के 13 बैंकों के समूह ने माल्या ने खिलाफ 1.55 अरब डॉलर से अधिक की वसूली के लिए यह मामला दर्ज कराया था. इस मामल में यूके की कोर्ट ने माल्या की याचिका खारिज कर दी है.

भारतीय कोर्ट का फैसला होगा लागू
लंदन में जज एंड्र्यू हेनशॉ ने मंगलवार को कहा कि IDBI बैंक समेत लोन देने वाले सभी बैंक भारतीय कोर्ट के फैसले को लागू करा सकते हैं. दरअसल, माल्या पर आरोप था कि उन्होंने जानबूझकर अब बंद हो चुकी अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करीब 1.4 अरब डॉलर का कर्ज लिया था. जज ने दुनियाभर में माल्या की संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश पलटने की मांग भी ठुकरा दी.

और भी चल रहे हैं मुकदमे
आपको बता दें कि 62 साल के माल्या यूके में ही नहीं भारत में भी कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं, जिसमें फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़े केस शामिल हैं. एक साल पहले उन्हें लंदन में गिरफ्तार किया गया था और अब वह प्रत्यर्पण से बचने के लिए कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. सुनवाई के बाद माल्या के वकीलों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

अपील की अनुमति भी नहीं

जज के फैसले पर अपील करने की अनुमति भी नहीं दी. इसका मतलब यह है कि उनके वकीलों को अब सीधे कोर्ट ऑफ अपील में याचिका दाखिल करनी होगी. भारतीय बैंकों की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि इस फैसले के बाद वह भारतीय डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल के फैसले को लागू करा सकेंगे. उधर, पटियाला हाउस कोर्ट ने फॉरन एक्सचेंज रेग्युलेशन ऐक्ट (FERA) उल्लंघन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को ही विजय माल्या की संपत्तियों को अटैच करने का भी आदेश दिया है.

संपत्ति बेच नहीं पाएंगे माल्या

यूके कोर्ट ने भारतीय कोर्ट के उस आदेश को सही बताते हुए कहा कि भारत के 13 बैंक माल्या से 1.55 अरब डॉलर की राशि वसूलने के हकदार हैं. यूके कोर्ट का यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब भारतीय बैंक इंग्लैंड और वेल्स में माल्या की संपत्तियों को जब्त करने का फैसले को लागू करा सकेंगे. आपको बता दें, कोर्ट के आदेश के चलते विजय माल्या अपनी विदेशी संपत्तियों को बेच नहीं सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*