नईदिल्ली: रोजगार के अवसर खोलने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिशें कर रही है. सरकार लगातार आम आदमी के लिए पैसा कमाने की नई योजनाएं लाती है. इसके साथ सरकार युवाओं के लिए नए-नए तरह के कॉन्टेस्ट भी ला रही है. अब मोदी सरकार एक और नए कॉन्टेस्ट के जरिए युवाओं को 50 रुपए तक की कमाई का मौका दे रही है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने या कोई कड़ी मेहनत करनी की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे चंद मिनटों में आप 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.
भारतनेट प्रोजेक्ट से जुड़ें
मोदी सरकार ने हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की पहल शुरू की है. इसके लिए ग्रामीण भारत में भारतनेट नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के जरिए 2.5 लाख ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाना है. युवाओं के पास मौका है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़कर कमाई कर सकें.
क्या करना होगा
डिजाइनिंग क्षेत्र के युवा या फिर जो इसमें माहिर है वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकता है. दरअसल, मोदी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए नया लोगो तैयार करा रही है. खास बात यह है कि इस लोगो को आम लोगों की भागीदारी से पूरा किया जाएगा. अगर आप भी इस अपनी कला का जौहर दिखा सकते हैं तो ईनाम आपका हो सकता है.
घर बैठे ही करना होगा काम
आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट के लोगो पर काम करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. आप इसे घर बैठे तैयार कर सकते हैं. इसे जमा करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना है. आप इसे ऑनलाइन ही जमा करा सकते हैं. हालांकि, इस तैयार करने से पहले यह जान लें कि इसके लिए क्या नियम और शर्तें तय की गई हैं. क्योंकि, इसके आकार और अन्य चीजों को लेकर सरकार ने कुछ नियम तैयार किए हैं.
बेस्ट लोगो को मिलेगा इनाम
प्रोजेक्ट के लिए तैयार किए गए लोगो में से जो एक बेस्ट लोगो चुना जाएगा उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा, जिन लोगो को संतोषजनक पाया जाएगा या यूं कहें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें सरकार 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार देगी.
15 मई से पहले करें अप्लाई
अगर आप इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको 15 मई से पहले लोगो जमा करना होगा. हालांकि, लोगो पर काम करने से पहले इस लिंक पर क्लिक कर नियम और शर्तें को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
Leave a Reply