नईदिल्ली: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 5000 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. आयोग की तरफ से ये भर्तियां राजस्थान के स्कूलों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के पदों के लिए की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 16 जून तक संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नियुक्तियां भूगोल, पंजाबी, अंग्रेजी, हिन्दी, सोशल साइंस, संस्कृत, साइंस, गणित, संगीत, भौतिक विज्ञान, कृषि और अन्य कई विषयों के लिए की जाएंगी. पदों से संबंधित योग्यता, आवेदन शुल्क और आयु आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए आगे पढ़ें…
योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीजी डिग्री के साथ बीएड किया हो. संबंधित योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाला व्यक्ति भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.
चित्रकला विषय के लिए : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता हासिल की हो. या संबंधित विषय में स्नातक के साथ पांच साल का अनुभव हो. या संबंधित विषय में पांच साल का डिप्लोमा हो.
विषय के अनुसार रिक्तियां
भूगोल—-782
अर्थशास्त्र—-129
पंजाबी—-15
राजस्थानी—-06
सार्वजनिक प्रशासन—-05
नागरिक सास्त्र—-32
चित्रकारी—-40
संगीत—-06
इतिहास—-613
व्यापार—-118
वनस्पति विज्ञान—-166
रसायन विज्ञान—-160
गृह विज्ञान—-54
हिंदी—-849
राजनीति विज्ञान—-815
भौतिक विज्ञान—-187
कृषि—-370
अंक शास्त्र—-193
अंग्रेज़ी—-304
संस्कृत—-156
आयु सीमा
संबंधित पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 से अधिकतम 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित व अन्य राज्य के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये. एससी/ एसटी को शुल्क के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग और ई चालान के जरिए किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 जून 2018
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 16 जून 2018
फॉर्म में सुधार करने की तिथि : 17 जून से 23 जून 2018 तक.
Leave a Reply