नईदिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti) कारों में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स ऑफर किया जा रहा है. मारुति अपने लाइनअप की सभी कारों में ऑप्शनल एसेसरी के तौर पर टायर प्रेशर ऑपरेटिंग सिस्टम (TPMS) दे रही है. कंपनी के सभी डीलर की तरफ से कार में इस एक्सेसरी को फिट किया जाएगा. मारुति की बेस्ट सेलिंग कार नई स्विफ्ट, डिजायर और ब्रीजा में अब आपको यह फीचर मिलेगा. इन तीनों ही कारों को आप आईक्रिएट कस्टमाइजेशन के तहत अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं.
ऐसे काम करता है टीपीएमएस
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम कार के टायर प्रेशर को लगातार चेक करता है. टायर प्रेशर के कम होने पर यह ड्राइवर को अलर्ट करता है. अगर आपके टायर में हवा कम होती है तो तेज स्पीड पर टायर फटने का डर बना रहता है. ऐसे में कई बार बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर में कम हवा और तेज रफ्तार के कारणर कई हादसे हुए हैं. ऐसे में यह सेफ्टी फीचर बहुत ही काम का साबित होता है.
12,990 रुपये का करना होगा भुगतान
मारुति की तरफ से टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम को ऑफिशियल एक्सेसरी के तौर पर ऑफर किया जाएगा. इसके लिए आपको 12,990 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि टीपीएमएस में पांच सेंसर होते हैं, जो कि स्टेपनी समेत सभी पहिए में होते हैं. सभी सेंसर एयर प्रेशर को मापते हैं और ड्राइवर को उसके सामने लगे डेशबोर्ड पर डिस्प्ले के माध्यम से सूचित करते हैं.
इतना हीं नहीं ड्राइवर ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से टायर प्रेशर को एडजस्ट भी कर सकता है. टायर प्रेशर ज्यादा होने पर गाड़ी की रफ्तार को कम कर लेना चाहिए या आप इसे कुछ समय के लिए रोक भी सकते हैं. इससे टायर को ठंडा होने का समय मिल जाता है. मारुति सुजुकी को भारत में किफायती कारों के लिए जाना जाता है. अब कंपनी की तरफ से इस फीचर को ऑफर किया जा रहा है.
Leave a Reply