मुंबई: सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे और फिल्मों में ‘बैडबॉय’ की इमेज बनाने वाले एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर अपने एक्शन और स्टाइलिश अवतार में सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आने वाले हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात करते हुए बॉबी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने लगभग खत्म हो चुके करियर के लिए सलमान खान से बात की और सालों बाद भी सल्लू मियां को बॉबी की यह बात याद थी. बॉबी देओल ने ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘हमराज’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन कई हिट फिल्मों के बाद भी बॉबी देओल अचानक पर्दे से गायब हो गए, और अब वह ‘रेस 3’ जैसी मल्टी स्टारर फिल्म से वापसी कर रहे हैं.
‘रेस 3’ का हिस्सा बनने और अपने ठंडे करियर पर बात करते हुए बॉबी देओल ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू बताया कि कैसे वह अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे थे और अचानक उनके पास काम आना बंद हो गया. बॉबी ने बताया कि पिछले 2-3 सालों में मैंने लोगों से आगे से जाकर मिलना शुरू किया. सलमान से अपने मुलाकात पर बॉबी ने इस इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और मैं सीसीएल (सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग) में खेल रहा था. मेरी दाढ़ी बढ़ हुई थी क्योंकि मैं सोच रहा था कि ऑफबीट फिल्म ही कर लेता हूं. तब मुझे सलमान मिले और कहा ये दाढ़ी कटवा ले. तब मुझे सलमान ने कहा, ‘जब मेरा करियर ठीक नहीं जा रहा था, तब मैं तेरे भाई की पीठ पर चढ़ गया, संजय दत्त की पीठ पर चढ़ गया.’ तब मैंने सलमान से कहा, ‘मामू, तू मुझे अपनी पीठ पर चढ़ने दे..’ तब सलमान ने मुझे कहा ठीक है तो दाढ़ी शेव कर ले. इसके बाद सलमान ने मेरे लिए बहुत कुछ करने की कोशिश की.
बॉबी ने बताया कि फिर एक दिन उनका फोन आया और उन्होंने कहा, ‘शर्ट उतारेगा…’. दरअसल मैं ऑनस्क्रीन शर्ट उतारने में विश्वास नहीं रखता, मुझे लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है. ‘सोल्जर’ के दौरान भी रमेश जी चाहते थे कि मैं शर्ट उतारूं लेकिन तब मैं तैयार नहीं हुआ था. लेकिन सलमान के इस फोन के जवाब में मैंने कहा, ‘मामू मैं कुछ भी करूंगा..’
बता दें कि ‘रेस 3’ से पहले बॉबी देओल पिछले साल ‘पोस्टर बॉयज’ में नजर आ चुके हैं, लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही. इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया था. ‘रेस 3’ के अलावा बॉबी देओल जल्द ही ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘हाउसफुल 4’ में भी नजर आने वाले हैं. ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज हो रही है.
Leave a Reply