नईदिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इस बार महाराष्ट्र बोर्ड में 89.41 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. पिछली साल 2017 में 88.74 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी, इस हिसाब से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत इस बार 0.67% ज्यादा है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा. जल्द ही बोर्ड की तरफ से मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूशन की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पहले रिजल्ट के 11 जून को आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन गुरुवार को बोर्ड की तरफ से घोषणा की गई कि नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र SSC Result 2018 को आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर देख सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं इस बार 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 18 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. छात्र www.examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिखाई देने वाले लिंक HSC Examination Result March 2018 पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपना विवरण दें और सब्मिट पर क्लिक करें.
क्लिक करने पर आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यहां से रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
पिछले साल का पास प्रतिशत
साल 2017 में महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा में 88.74 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत काफी बेहतर था. नतीजों में 91.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं और वहीं, 86.51 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
Bureau Report
Leave a Reply