ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात के बीच ट्रेंड हुई Coca Cola, ऐसे निकला कनेक्शन

ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात के बीच ट्रेंड हुई Coca Cola, ऐसे निकला कनेक्शननईदिल्ली: दुनिया की नजरें जिस पर टिकीं थीं, वो ऐतिहासिक पल आ चुका है. उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकातसफल रही है. दुनियाभर में इन दोनों नेताओं के मुलाकात सुर्खियों में है. वहीं, भारत में राहुल गांधी के कोका कोला वाले बयान की चर्चा है. इन दोनों घटनाओं में कोका कोला का खास कनेक्शन निकला. एक तरफ जहां किम जोंग और ट्रंप की मुलाकात सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही थी, वहीं कोका कोला सबसे ज्यादा चर्चा वाला हॉट टॉपिक था. 

उत्तर कोरिया में बैन है कोका कोला
अमेरिकी कंपनी कोका कोला की दुनियाभर के मार्केट में पकड़ है. लगभग दुनिया के हर कोने में कोका कोला की ड्रिंक्स की सप्लाई होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना कोका कोला की दो अरब बोतलें बिकती है. लेकिन, दुनिया के दो ऐसे देश हैं जहां कोका कोला की सप्लाई नहीं की जाती. इनमें से एक है उत्तर कोरिया और दूसरा क्यूबा. उत्तर कोरिया व्यापार मामले में भी अमेरिकी प्रतिबंध को हटाना चाहता है. यही वजह है कि उनकी मुलाकात में शायद इस पर भी चर्चा हुई हो.

नॉर्थ कोरिया में क्यों नहीं मिलती कोका कोला
दरअसल, उत्तर कोरिया पर अमेरिका की पाबंदी के चलते वहां कोका कोला की सप्लाई नहीं दी जाती है. ऐसे कई उत्पाद हैं, जो अमेरिका में बनते हैं और उत्तर कोरिया में बैन हैं. हालांकि, सिंगापुर में हुई मुलाकात में अमेरिका चाहता है कि किम जोंग उन से पूरी तरह परमाणु हथियार खत्म करे. वहीं, उत्तर कोरिया भी अमेरिका की ओर से लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर भी बातचीत हुई है. अगर दोनों नेताओं की इस ऐतिहासिक मीटिंग के परिणाम सकारात्मक निकलते हैं, तो उत्तर कोरिया में कोका कोला की सप्लाई शुरू की जा सकती है.

कोका कोला ने भुनाया मौका
सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक मुलाकात को अमेरिकी कंपनी कोका कोला ने भी भुनाया. दोनों की मुलाकात से पहले कंपनी ने अपने एक सोशल मैसेज जारी किया. इसमें कंपनी के लोगो के साथ दोनों नेताओं को हैंडशेक करते दिखाया गया. इसे कोक आइकोनिक ‘swirl’ नाम दिया गया. कोका कोला ने एक कैन का सोशल वीडियो जारी किया, जिसमें आधा इंग्लिशन और आधा कोरियन में लिखा हुआ है. कैन पर लिखे मैसेज का मतलब है ‘शांति, उम्मीद और समझ.’

भारत में क्यों ट्रेंड हुई कोका कोला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि जिस शख्स ने कोका-कोला कंपनी शुरू की वह पहले शिकंजी बेचता था. वो अमरीका में शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. उसके अनुभव, हुनर का आदर हुआ. बस इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल के बयान को खूब ट्रेंड किया गया. इसमें कोका कोला एक ऐसा टॉपिक बना जो दिनभर ट्रेंड में रहा. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*