RIL 41st AGM: जियो गीगा फाइबर का ऐलान, आकाश-ईशा अंबानी ने लॉन्च की सर्विस

RIL 41st AGM: जियो गीगा फाइबर का ऐलान, आकाश-ईशा अंबानी ने लॉन्च की सर्विसनईदिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो गई है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा आने वाला साल भी कंपनी के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल रहेगा. उन्होंने कहा रिलायंस के लिए पिछले 10 साल बेहद शानदार रहे. हाईड्रोकार्बन कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा. रिलायंस देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. कंपनी का मुनाफा 20.5% से ज्यादा बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी टैक्सपेयर कंपनी है. Jio भारत में सबसे तेज सर्विस देने वाला नेटवर्क. देश के हर कोने को Jio से जोड़ेंगे. Jio और रिटेल के कारोबार में भी बड़ा इजाफा हुआ. Jio को 36,075 का मुनाफा हुआ. 1 साल में जियो के ग्राहक दोगुने हुए. Jio ने हर महीने ग्राहकों को 240 GB डेटा दिया.

जियो को लेकर ऐलान
जियो ने पिछले दो साल में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज किए
जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क
जियो के ग्राहकों की संख्या दोगुनी हुई
22 महीने में जियो ने 20.5 करोड़ ग्राहक जोड़े
जियो हर शहर, गांव और ग्राम पंचायत तक पहुंचा.
जियो की पहुंच 99% आबादी तक
भारत में 25 मिलियन जियो फोन यूजर्स
जियो का अगले लेवल पर ले जाने का लक्ष्य.

जियो ब्रॉडबैड सर्विस का ऐलान
मुकेश अंबानी ने कहा जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रहा है. फाइबर ब्रॉडबैड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रहा है. हमारा लक्ष्य देश के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है. आकाश और ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया. जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*