मुंबई/नई दिल्ली: क्रिकेटर एमएस धोनी की बॉयोपिक फिल्म ‘एम एस धोनी : द अंटोल्ड स्टोर’ सुपरहिट रही है. अब इसके बाद डायरेक्टर कबीर खान 1983 के क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म ’83’ लेकर आ रहे हैं, रणवीर सिंह क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने गुरुवार को ट्वीट किया, “भारत के 15 वीरों ने जब विश्व क्रिकेट पर राज किया था, उस ऐतिहासिक शौर्यगाथा की याद आएगी. फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.”
‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म मेंरणवीर सिंह स्टार क्रिकेटर कपिल देव का किरदार कर रहे हैं.
इससे पहले रणवीर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया था, ’83’ एक अविश्वसनीय कहानी है. देश के इतिहास में खेल की कहानियों से एक, 1983 क्रिकेट विश्वकप से जुड़ना एक सम्मान की बात है. इस कहानी को बताना और इसे जीवंत करना सम्मान की बात है.”
’83’ में दिखाया गया है कि कैसे नवनियुक्त कप्तान कपिल देव की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में वैस्ट इंडीज को हराकर 1983 का विश्व कप जीता था.
Bureau Report
Leave a Reply