मॉनसून अपडेट: अगले 72 घंटे तबाही मचाएगी बारिश, IMD का 5 राज्यों के लिए रेड अलर्ट

मॉनसून अपडेट: अगले 72 घंटे तबाही मचाएगी बारिश, IMD का 5 राज्यों के लिए रेड अलर्टनईदिल्ली: अगले 4 दिन बारिश तबाही मचा सकती है. कुछ राज्यों के लिए अगले 72 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं. तूफान, आंधी, भारी बारिश और ओलों से मुसीबत बढ़ सकती है. पिछले एक हफ्ते में कमजोर पड़े मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मुंबई में पिछले 36 घंटों से बारिश हो रही है. केरल, कर्नाटक, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में भी बारिश से हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें 5 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 13 राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है. राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

अगले 4 दिन भारी मचाएगी तबाही
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में 9 से 12 जुलाई के बीच भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश चेतावनी है. इसके अलावा कुछ राज्यों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. मध्य प्रदेश के लिए अगले 4 दिन खतरनाक हैं. यहां कुछ इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी है. यहां ओलों के साथ तूफान आने की भी संभावना है. वहीं, मुंबई में भारी बारिश जारी रह सकती है. 

कहां के लिए है रेड अलर्ट
अगले 24 घंटों में मध्‍य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, छत्तीसगढ़, महाराष्‍ट्र और गोवा के बड़े हिस्से में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है. यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी महाराष्‍ट्र, गुजरात और केरल में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कहां कैसे रहेंगे हालात
9 जुलाई: मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को कोंकण, गोवा में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, विदर्भ, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से भारी बारिश से लेकर भारी बारिश होने के आसार हैं. 
10 जुलाई: 10 जुलाई को पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, गोवा और कोंकण इलाके में भरी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, गुजरात, मध्‍य महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, कोस्टल और इंटीरियल कर्नाटक में भारी से भारी या भारी बारिश हो सकता है. 10 जुलाई को पश्चिमी मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के पश्चिमी इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 
11 जुलाई: 11 जुलाई को मध्‍य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरांचल, नॉर्थ छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक के कोस्टल इलाकों और केरल में भारी से भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश हो सकती है. 11 जुलाई को पूरे मध्‍य प्रदेश के लिए रेड अर्ल्‍ट जारी किया गया है.
12 जुलाई: 12 जुलाई को पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, गोवा, कोंकण, केरल, जम्मू एंड कश्‍मीर, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, नॉर्थ छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश हो सकती है. 12 जुलाई को पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट है.

देश में बारिश का हाल

क्षेत्र कितनी हुई बारिश सामान्य कम या ज्यादा (%)
पूरे देश में 184.7 mm 197.8 mm -07%
उत्तर-पश्चिम भारत 102.5 mm 89 mm +15%
मध्‍य भारत 183.5 mm 202.5 mm -09%
दक्षिण भारत 201.9 mm 186.9 mm +8%
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत 324.7 mm 411 mm -21%

क्यों हैं भारी बारिश के आसार

दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिमी हवा के दबाव से कई इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है. मध्य भारत से दक्षिण भारत तक देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. वहीं, पिछले कुछ घंटों में कई राज्यों के हालात बिगड़ चुके हैं. जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल में ज्यादा बुरा हाल है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से लोग फंस गए हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*