नईदिल्ली: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन अपनी चार दिन की यात्रा पर रविवार की शाम दिल्ली पहुंचे. सोमवार को अपनी आधिकारिक यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मून ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन में शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि उनकी नई दक्षिणी नीति और पीएम मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के बीच एक तरह का गठबंधन है. पूरे एशिया में समृद्धि आने पर दोनों ही पॉलसियां खुद ही खत्म हो जाएंगी. भारत और कोरिया के बीच आपसी संबंधों का एक लंबा इतिहास है. उन्होंने कहा कि भारत उनका एक ऐसा मित्र है जिसने सदैव जरूरत के समय खुद ही आगे बढ़कर मदद की है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार 100 नए स्मार्ट सिटी और प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले एक औद्योगिक गलियारा बनाने की योजना तैयार कर रही है. इन बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में दक्षिण कोरिया अपना योगदान देना चाहता है.
Bureau Report
Leave a Reply