अमित शाह-नीतीश कुमार डिनर पर तय करेंगे बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

अमित शाह-नीतीश कुमार डिनर पर तय करेंगे बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल (गुरुवार को) पटना पहुंच रहे हैं. बिहार दौरे के दौरान उनकी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके साथ भी होगी. दोनों नेता एक दिन में दो बार मिलेंगे. पहले तो अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात नाश्ते के दौरान होगी, फिर रात में मुख्यमंत्री आवास पर दोनों खाना साथ खाएंगे.

बिहार के राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर भी बात होगी. दोनों सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बीते कई महीनों से इस मुद्दे पर दोनों दलों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

जेडीयू खुद को बड़े भाई क तौर पर पेश कर रहा है और नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का चेहरा बनाने की मांग भी हो रही है. वहीं, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रही है. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों नेताओं की बैठक के बाद कयासों और बयानबाजी का दौर थमता है कि नहीं. 

अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अमित शाह दो बार नीतीश कुमार से मिलेंगे. माना जा रहा है कि शाह और नीतीश की मुलाकात बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की आगे की दिशा तय करेगी. इससे पहले दिल्ली में जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक और फिर सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि जेडीयू एनडीए को नहीं छोड़ने जा रहा है. समय आने पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा. अब शाह की यात्रा में सीटों पर फंसे पेच पर चर्चा होने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी काफी उत्साहित है. अमित शाह के पटना दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी इकाई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर में जगह-जगह पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. राज्य के प्रत्येक लोकसभा से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. अमित शाह कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. 

अमित शाह के बिहार दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट से अमित शाह राजकीय अतिथिशाला जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेताओं के साथ नाश्ता करेंगे.
बापू सभागार में 11.30 बजे से 12.30 तक सोशल मीडिया की बैठक में भाग लेंगे.
ज्ञाना भवन में 12.45 से 1.45 तक विस्तारकों की बैठक में शामिल होंगे. 
दोपहर का भोजन ज्ञान भवन में ही करेंगे अमित शाह.
2.30 से 3.30 तक शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ बापू सभागार में बैठक.
चार से सात बजे तक राजकीय अतिथिशाला में चुनाव तैयारी समिति की बैठक में शामिल होंगे. 
रात का भोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे.
13 जुलाई को राजकीय अतिथिशाला से सुबह एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*