महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता है जरूरी : पीएम मोदी

महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता है जरूरी : पीएम मोदीनईदिल्ली: केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (12 जुलाई) को रुबरु हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) एवं डीडीयू-जीकेवाई और आरएसईटीआई के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद किया. इस संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं को अवसर देने की आवश्यकता है, अगर उन्हें सही मौके दिए जाए तो वह सबकुछ हासिल करने में कामयाब होती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की खास बातें…

– छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में 122 बिहान बाजार आउटलेट बनाए गए हैं जहां स्वयं सहायता समूहों के 200 किस्म के प्रोडक्ट वर्तमान में बेचे जा रहे हैं.

– केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार, दोनों के लिए ट्रेनिंग लिए सरकार द्वारा स्थापित केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जा रही है. 

– मैं सभी राज्यों और वहां के अधिकारियों का भी अभिनन्दन करना चाहूंगा जिन्होंने इस योजना को लाखों-करोड़ों महिलाओं तक पहुंचा कर उनके जीवन में सुधार लाने का काम किया है.

– उन्होंने कहा कि महिला सिर्फ एक शख्स को नहीं बल्कि पूरे परिवार को मैनेज करती हैं. ऐसे में उन्हें सही अवसर देने का वक्त है, अगर उन्हें सही अवसर दिए जाए तो वह मुश्किल का सामना कर सकती हैं.

– आज आप किसी भी सेक्टर को देखें, तो आपको वहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हुए दिखेंगी. देश के एग्रीकल्चर सेक्टर और डेयरी सेक्टर की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*