अविश्वास प्रस्ताव के चलते आज दिल्ली में रहेंगे राजस्थान के सभी सांसद, जानें कारण

अविश्वास प्रस्ताव के चलते आज दिल्ली में रहेंगे राजस्थान के सभी सांसद, जानें कारणनईदिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ आज यानी 20 जुलाई को लोकसभा में आविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. जिसके चलते राजस्थान समते अन्य राज्यों के बीजेपी सांसदों को दिल्ली में रहने का फरमान जारी किया गया है. इसके चलते राजस्थान के सभी सांसद आज दिल्ली में मौजूद रहेंगे. बता दें, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले सभी राज्यों के स्टेट व्हिप ने प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक की थी. राजस्थान के सभी सांसदों की बैठक स्टेट व्हिप सांसद ओम बिरला के निवास पर गुरुवार को बुलाई गई थी.

बैठक में राजस्थान से केन्द्रीय मंत्री सहित सांसद मौजूद रहे. स्टेट व्हिप ओम बिरला ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का मजबूती से जवाब देने के लिए सभी सांसदों को सरकार और पार्टी की गाइडलाइन से अवगत कराया. हालांकि, इस बैठक में सांसद अर्जुन मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बहादुर सिंह कोली, कर्नल सोनाराम, मानशंकर निनामा शामिल नहीं हुए. 

आपको बता दें कि लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर प्रश्नकाल स्थगित करके 11 बजे से चर्चा शुरू की जाएगी. इसके चलते लोकसभा में लंच ब्रेक भी नहीं होगा और पीएम मोदी शाम 7 बजे सदन में अपना जवाब रखेंगे. दूसरी तरफ अविश्वास पर प्लानिंग को लेकर कांग्रेस ने भी गुरुवार शाम को अपने सांसदों की बैठक बुलाई थी. जिसमें राजस्थान के दो सांसद रघु शर्मा और डॉ करण सिंह यादव मौजूद रहे थे.

पीडीपी करेगा चर्चा की शुरूआत
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) शुक्रवार को लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा और अध्यक्ष ने उसे बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है. पार्टी की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है. कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर बोल सकते हैं. अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को क्रमश : 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और 9 मिनट का समय दिया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*