नईदिल्ली: मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज चर्चा हुई. चर्चा के दौरान पहले शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटिंग से दूरी बनाई. आज हुई सदन की कार्यवाही के दौरान कई ऐसे मूमेंट आए, जब प्रधानमंत्री मोदी अपने और केंद्र सरकार पर लगने वाले आरोपों के दौरान मुस्कुराते हुए नजर आए.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजू जनता दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया. दरअसल बीजेडी ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस मुद्दे पर न ही कांग्रेस के साथ है और न ही भाजपा के साथ. बीजेडी के अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद भी वोटिंग का बहिष्कार कर सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है. वहीं, राहुल ने कहा कि सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसलिए उनसे निगाहें नहीं मिला पा रहे हैं, क्योंकि वह ईमानदारी से देश की चौकीदारी नहीं कर पा रहे हैं. खास बात ये है कि जिस वक्त राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की सरकार पर निशाना साध रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुरा रहे थे.
राहुल के आरोपों के दौरान कई बार ऐसे मूमेंट आए जब प्रधानमंत्री मोदी गंभीर होने की बजाय जोरदार ठहाके लगाते हुए नजर आए. सदन में अपना भाषण खत्म करनेके बाद राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर आए और प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया. राहुल को मोदी के गले लगता देख सदन में मौजूद हर शख्स हैरान हो गया.
Bureau Report
Leave a Reply