नईदिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार महेश राज पांडे का बुधवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी भोजपुरी फिल्मों के पीआरओ उदय भगत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. अपने जबरदस्त अभिनय से बॉलीवुड और भोजपुरी की कई फिल्मों में महेश राज छाए रहे. उन्होंने कई फिल्मों में विभिन्न तरह के रोल किए, इनमें ज्यादातर किरदार उन्होंने पुलिस ऑफिसर के निभाए. उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया था, जिनमें अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, अमजद खान, मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश राज का निधन उस वक्त हुआ जब वह जबलपुर से हैदराबाद जा रहे थे. इसी दौरान सिकंदराबाद के पास उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें, महेश राज शारदा देवी धाम के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद पांडे के छोटे भाई थे. उनके इस तरह अचानक चले जाने से पूरा बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. खबरों की मानें तो महेश राज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 65 वर्ष के थे. मैहर में ही गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. गौरतलब है कि महेश जब पहली बार मुंबई गए थे, तो वहां उनकी मुलाकात शत्रुघन सिन्हा से हुई थी. मुलाकात के दौरान महेश ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई. इसके बाद शत्रुघन सिन्हा की मदद से उन्हें मराठी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला. उसके बाद उन्हें कई हिन्दी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला.
महेश राज ने ‘गिरफ्तार’, ‘तमाचा’ और ‘इंद्रजीत’ सहित करीब 300 से ज्यादा बॉलीवुड और 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया. महेश राज ने टीवी सीरियल में भी सक्रिय थे. महेश राज की खास बात यह थी कि उन्होंने अपने अभिनय करियर में 90 फीसदी फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिका में रहे. चूंकि महेश राज शारदा देवी धाम के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद पांडे के छोटे भाई थे, इसलिए वह शारदा देवी के बड़े भक्त थे. उनके निधन पर भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार रवि किशन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दुख जताया है.
Bureau Report
Leave a Reply