ऑस्ट्रेलिया : स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया, मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे

ऑस्ट्रेलिया : स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया, मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगेसिडनी: ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है, जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे. टीवी चैनलों एबीसी और स्काई न्यूज ने यह खबर दी है.

पद से हटाए गए नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते. टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं.

दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया में पिछले एक दशक में एक भी स्‍थाई सरकार नहीं बन सकी है. यहां बीते 11 वर्षों में 6 प्रधानमंत्री बने हैं. पिछले हफ्ते के अविश्वास प्रस्ताव के बाद लेबर पार्टी ने फिर से सीनेट में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और आकस्मिक चुनाव की घोषणा किए जाने की मांग की थी. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*