US OPEN: 13 साल में एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाले इस खिलाड़ी ने तोड़ा फेडरर का सपना

US OPEN: 13 साल में एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाले इस खिलाड़ी ने तोड़ा फेडरर का सपनान्यूयॉर्क: स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर को अमेरिकी ओपन में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमान ने मंगलवार को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम में उन्हें मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. फेडरर के नाम पुरुष सिंगल्स में सबसे अधिक 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है. 

मिलमान के करियर की सबसे बड़ी जीत 
यह जॉन मिलमान के 12 साल के करियर में उनकी सबसे बड़ी जीत है. 29 साल के मिलकान की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 55 है, जबकि फेडरर नंबर-2 खिलाड़ी हैं. मिलमान ने अपने प्रोफेशनल करियर में एक भी एटीपी खिताब नहीं जीता है. लेकिन उनकी इस जीत ने फेडरर का 21वें ग्रैंडस्लैम का सपना फिलहाल तोड़ दिया है. 

निक किर्गियोस की हार का बदला लिया
37 साल के फेडरर का यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में 29 साल के जॉन मिलमान से सामना हुआ. रिकॉर्ड प्रेमियों के लिए यह आसान मुकाबला होने जा रहा था. लेकिन मिलमान ने कुछ और ही ठानकर उतरे थे. उन्होंने टेनिस के सुपरस्टार फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6 (7), 7-6 (3) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने देश के निक किर्गियोस की हार का बदला भी ले लिया. फेडरर ने किर्गियोस को हराकर ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. 

अब एक और दिग्गज से भिड़ेंगे मिलमान 
ऑस्ट्रेलिया के मिलमान का सामना अब 13 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से होगा. जोकोविक ने प्री क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई. क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने डेविड गोफिन को 7-6, 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 

फेडरर को अब ऑस्ट्रेलियन ओपन का इंतजार
फेडरर ने इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर की थी. यह उनका 20वां ग्रैंडस्लैम टाइटल था. उम्मीद की जा रही थी कि वे साल में कम से कम एक और ग्रैंडस्लैम जीत लेंगे. लेकिन फेडरर ने राफेल नडाल के दबदबे वाले फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया. विंबल्डन में उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. यूएस ओपन में तो वे अंतिम-16 में ही रह गए. अब उन्हें अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए कम से कम अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन तक इंतजार करना पड़ेगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*