नईदिल्लीः सपाक्स द्वारा भारत बंद के आह्वान को मध्य प्रदेश के कई जिलों में पूरा समर्थन मिल रहा है. प्रदेश के 19 जिलों में बंद के आह्वान के बाद से ही निशेधाज्ञा लागू कर दी गई है. प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. ग्वालियर में बंद का समर्थन करते हुए व्यापारी वर्ग ने भी सभी दुकानों पर ताले जड़ दिये हैं. वहीं भोपाल में भी मंडी से लेकर सभी पेट्रोल पंप 4 बजे तक के लिए बंद रखे गए हैं. इसके अलावा जबलपुर संभाग में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उज्जैन में भी सभी जगह बंद का असर है. शहर में मेडिकल स्टोर से लेकर बस सेवा भी बंद हैंं. राजधानी भोपाल के सभी इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है. ग्वालियर में सर्विलांस के ड्रोन से रखी जा रही नजर.
उत्तरप्रदेश में भी भारत बंद को सवर्ण समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदेश के कई बड़े शहरों में सुबह से ही दुकानों से लेकर मेडिकल स्टोर तक में ताले लगे हुए हैं. वहीं प्रदेश के इन हिस्सों में आगजनी और हिंसा के भी इनपुट हैं. ऐसे में संदिग्ध इलाकों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है.
Leave a Reply