नईदिल्ली: क्रिकेट खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर उपस्थिति आजकल खासे मायने रखते हैं न केवल खिलाड़ियों के बयान और उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर फैंस की नजर रहती है. मीडिया में खबरें कई बार सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहे संदेशों पर आधारित होती हैं. सेलेब्रिटिज के संदेशों को आमतौर पर आधिकारिक बयान के तौर पर भी देखा जाता है. हाल ही में एशिया कपमें टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त हुए रोहित शर्मा पर सोशल मीडिया फैंस ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि उन्होंने टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया है.
रोहित के विराट को ट्विटर और इंस्टाग्राम में अनफॉलो करने पर जम कर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिनमें लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर दोनों के बीच हो क्या गया है. अभी रोहित कुल 46 लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं जिनमें विराट कोहली शामिल नहीं है. शामिल क्रिकेटरों में युवराज सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी के नाम हैं.
इनके अलावा तन्मय मिश्रा, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, रविचंद्रन अश्विन, अजीत अगरकर, एडम गिलक्रिस्ट, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अनिल कुंबले के नाम भी दिखाई दे रहे हैं.
साथ में शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, जोस बटलर, एबी डिविलियर्स, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, पार्थिव पटेल, मुरली विजय के नाम भी हैं लेकिन विराट कोहली का नाम नहीं है.
कई लोगों ने इस बात पर सवाल उठाया है कि कहीं दोनों के बीच कुछ हुआ तो नहीं है. कुछ लोगों ने इस बात पर संदेश तक जता डाला कि कहीं यह फेक न्यूज तो नहीं. लेकिन ट्विटर पर देखने पर पाया गया कि रोहित जिन 46 लोगों को अभी फॉलो कर रहे हैं उनमें विराट नहीं हैं. लोगों ने यह भी कहा कि जब रोहित कई क्रिकेटर्स जो या तो बमुश्किल टीम का हिस्सा है या नहीं हैं, उन्हें जगह दे सकते हैं तो विराट को जगह क्यों नहीं दे रहे हैं. एक फैन इस बात का जवाब य़ूं दिया है कि ये खिलाड़ी रोहित के दोस्त हैं और इस बात पर इसनी हाय तौबा नहीं होनी चाहिए कि कौन किसे फॉलो करता है किसे नहीं.
इस बीच लोगों ने मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले से भी यह सवाल कर डाला कि रोहित और विराट के बीच क्या हुआ है. लोगों ने दोनों का एक एक ट्वीट चुनकर उसके जवाब में ही अपना सवाल दाग दिया और सही स्थिति जानने की कोशिश की.
विराट कोहली को इस बार एशिया कप में आराम दिया गया है जिसकी वजह से रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
Bureau Report
Leave a Reply