नईदिल्ली: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करने के लिए सुरक्षा बलों ने नई रणनीति तैयार की है. कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकियों के खिलाफ हो रही कारवाई की तर्ज पर अब नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट बनाई गई है. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, तेलांगना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फैले नक्सलियों के टॉप कमांडर्स को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. जी न्यूज के पास नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट मौजूद है. यह लिस्ट नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी मुहैया कराई गई है जो कि एंटी नक्सल आपरेशन में तैनात हैं.
आपको बता दें कि, गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों की मदद से नक्सल सरगनाओं की यह मोस्ट वांटेड लिस्ट पहली बार बनाई गई है. लिस्ट में टॉप नक्सलियों की तस्वीरों के साथ उनके संभावित ठिकानों की भी जानकारी मुहैया कराई गई है. जिससे एजेंसियों के लिए इनकी पहचान करना आसान होगा.
मोस्ट वांटेड लिस्ट में हिडमा जैसे नक्सली को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि हिडमा पर सुकमा में सीआरपीएफ के 12 जवानों की हत्या का आरोप है. यहीं नहीं, इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी नक्सली हैं जिनकी भूमिका छत्तीसगढ़ के दरभा घाटी में हुए सीआरपीएफ के 75 जवानों की हत्या में रही है.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, नक्सली कमांडर्स कई दिनों तक एक जगह पर नहीं रहते. वह लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते हैं. ऐसे में उन पर लगातार नजर रखना एक बड़ी चुनौती है. कुछ नक्सलियों की तस्वीर भी एजेंसियों के पास नहीं है ऐसे में उनकी पहचान करना और भी मुश्किल हो जाता है.
Bureau Report
Leave a Reply