बिहारः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी

बिहारः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारीपटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के रिश्तेदार के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. आईटी की टीम गुरुवार को रेखा मोदी के पटना स्थित घर पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि रेखा मोदी डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन हैं. हालांकि रेखा मोदी उनकी सगी बहन नहीं हैं.

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेखा मोदी के पटना में एसपी वर्मा रोड स्थित घर पर छापामारी की है. हालांकि अभी इस मामले में कोई कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. खबरों के मुताबिक रेखा मोदी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने सृजन घोटाले मामले में कार्रवाई कर रही है. रेखा मोदी के घर पर पुलिस की टीम के साथ इनकम टैक्स विभाग की टीम जांच कर रही है. रेखा मोदी पर आरोप है कि उन्होंने सृजन संस्था के संचालक के जरिए आभूषणों की खरीद की है.

बताया जा रहा है कि दोपहर में इनकम टैक्स विभाग की टीम रेखा मोदी के फ्लैट पर पहुंची. उनके घर में दो महिला और दो पुरुष अधिकारी मौजूद हैं. सरस्वती अपार्टमेंट में उनका फ्लैट दूसरे फ्लोर पर है.

बिहार के चर्चित सृजन घोटाले में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी का नाम सामने आया था. इसके बाद बिहार में विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया था. साथ ही सुशील मोदी पर आरोप लगाया गया था कि वह अपने रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मोदी ने कहा था कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य का घोटाले से कोई संबंध नहीं है.

वहीं, सुशील मोदी ने यह भी कहा था कि उनका रेखा मोदी से कोई लेना-देना नहीं है. रेखा मोदी उनकी सगी बहन नहीं है.

आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में सृजन नाम के एनजीओ को महिलाओं को काम देने के लिए शुरू किया गया था. जिसमें 10 करोड़ रुपये के सरकारी चेक बाउंस होने के बाद एनजीओ में घोटाला होने का मामला सामने आया. जांच में पता चला था कि डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से बैंक से सरकारी पैसे को एनजीओ के खाते में डाला गया. इस मामले में अभी जांच जारी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*