लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद आलोचनाओं से घिरे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने दावा किया था कि विराट कोहली की टीम का विदेशी रिकॉर्ड पिछले 15-20 वर्षों की टीमों की तुलना में बेहतर है लेकिन इसके एक दिन बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें याद दिलाया कि भारत ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती हैं. भारत को साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 60 रन से हार मिली, जिससे टीम ने विदेशी सरजमीं पर एक और टेस्ट सीरीज गंवा दी. लेकिन मुख्य कोच शास्त्री ने जोर देते हुए कहा था कि मौजूद टीम का रिकॉर्ड पिछले 15-20 वर्षों वाली टीमों की तुलना में काफी बेहतर है.
सुनील गावस्कर टीम में शास्त्री के साथी खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने उन्हें बीते समय में भारतीय टीमों द्वारा सीरीज में मिली कुछ जीत की याद दिलाई. गावस्कर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं यही कह सकता हूं कि लंबे समय से कोई भी भारतीय टीम श्रीलंका में नहीं जीती है. लेकिन हम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड में जीते थे, हमने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीते थे.”
गावस्कर ने याद दिलाई राहुल द्रविड़ की जीत
पिछली बार भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. गावस्कर ने कहा, ”मैं यही कह सकता हूं कि 1980 के दशक में टीमों ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी. राहुल द्रविड़ ने भी वेस्टइंडीज में 2005 में, 2007 में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी. जब भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हराया था तो वह टीम के कप्तान थे.” उन्होंने कहा, ”राहुल द्रविड़ को उनकी कप्तानी और टीम की जीत में बहुत ही कम श्रेय दिया जाता है. विदेशों में जीत दर्ज करने वाली काफी टीमें रही हैं.”
सुनील गावस्कर ने की बल्लेबाजों की आलोचना
सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों की आलोचना की जो इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की गेंदों का सामना नहीं कर सके, जिन्होंने नौ विकेट झटके. उन्होंने कहा, ”फुटवर्क की कमी से भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान हुआ, वे मोईन अली के खिलाफ गेंद को ठीक से नहीं खेल पा रहे थे. ऐसा सफेद गेंद के क्रिकेट की अधिकता से होता है. वनडे में आपके लिए चार स्लिप नहीं होती जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो आप हिट कर सकते हो.”
हालांकि, इंग्लैंड ने तीन जीत से टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है लेकिन गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम का आकलन ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट के बाद ही होना चाहिए.
रवि शास्त्री ने कहा था पिछले 15 सालों की बेस्ट टीम है विराट एंड कंपनी
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह कहकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है कि यह पिछले 15 साल में विदेशी दौरों पर जाने वाली यह सर्वश्रेष्ठ टीम है. हालांकि तथ्य इसे साबित नहीं करते.
आंकड़ों ने खोली शास्त्री के दावों की पोल
आंकड़े देखें तो सौरव गांगुली की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड (2002) और ऑस्ट्रेलिया (2003-04) में श्रृंखलाएं ड्रा करवाई और वेस्टइंडीज में टीम टेस्ट मैच और पाकिस्तान में सीरीज जीतने में सफल रही. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने वेस्टइंडीज में 2006 और इंग्लैंड में 2007 में सीरीज जीती और दक्षिण अफ्रीका में भी टीम एक टेस्ट जीतने में सफल रही. अनिल कुंबले की अगुआई में भारत ने पर्थ के उछाल भरे विकेट पर पहली बार टेस्ट जीता जबकि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड में सीरीज जीती और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में लगातार दो सीरीज गंवाने के बाद विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम का मिथक टूट गया है और टीम इंडिया यह साबित करने में नाकाम रही है कि वे उपमहाद्वीप के बाहर सीरीज जीतने में सक्षम हैं.
Bureau Report
Leave a Reply