RSS चीफ भागवत के साथ सेल्फी लेते नजर आए मधुर भंडारकर और अनुपम खेर.

RSS चीफ भागवत के साथ सेल्फी लेते नजर आए मधुर भंडारकर और अनुपम खेर.शिकागो: बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर और एक्टर अनुपम खेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहनराव भागवत के साथ सेल्फी लेते नजर आए. फिल्म जगत की दोनों हस्तियां शिकागो में आयोजित वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में शिरकत करने पहुंची हैं.

अमेरिका के शिकागो में तीन दिवसीय वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस (विश्व हिंदू सम्मेलन) का आयोजन किया गया है. इसमें भंडारकर और खेर के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, इन्फोसिस के पूर्व डायरेक्टर टीवी मोहनदास पाई, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूयी की बहन चंद्रिका टंडन, बॉलीवुड गीतकार अमित खन्ना और ‘अर्बन नक्सल’ किताब के लेखक और फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पहुंचे समेत देश-दुनिया से कई दिग्गज पहुंचे हैं.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम के पहले दिन हिन्दु समुदाय से एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करने की अपील की. विश्व हिन्दू सम्मेलन में करीब 2,500 लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज में प्रतिभावान लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है.

हिन्दू सिद्धांत से प्रेरित अपने संबोधन में भागवत ने कहा, ‘लेकिन वे कभी साथ नहीं आते हैं. हिन्दुओं का साथ आना अपने आप में मुश्किल है.’’ उन्होंने कहा कि हिन्दू हजारों वर्षों से प्रताड़ित हो रहे हैं क्योंकि वे अपने मूल सिद्धांतों का पालन करना और आध्यात्मिकता को भूल गए हैं. सभी लोगों के साथ आने पर जोर देते हुए भागवत ने कहा, ‘‘हमें साथ आना होगा.’’

अमेरिकी सांसद ने दिया भाषण
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि सहिष्णुता, प्यार, विविधता और समावेशन हिंदुत्व के पहलू हैं जो लोगों को उनके धर्मों की परवाह किए बिना उन्हें अपनाता है. वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दु समुदाय से एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करने की अपील की.

कृष्णमूर्ति ने हिंदुओं से इन मूल्यों का सभी पीढ़ियों में अनुसरण करने का भी आग्रह किया. दूसरे विश्व हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा कि हिंदुत्व में सहिष्णुता और समावेशन जैसे मूल्य शामिल हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*