सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के बाद पहली बार दिखा मेहुल चोकसी, सुनिए क्या कहा

सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के बाद पहली बार दिखा मेहुल चोकसी, सुनिए क्या कहानईदिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा कि प्रवर्तन निदेशाल (ED) के सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं. मेहुल चोकसी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ईडी ने गलत तरीके से मेरी संपत्ति को जब्त किया है. आपको बता दें अरबों रुपये के पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद यह पहला मौका है जब मेहुल चोकसी ने एक वीडियो के माध्यम से अपना पक्ष रखा है और ईडी के आरोपों को गलत करार दिया है.

‘सॉफ्ट टार्गेट’ बना रही भारत सरकार
इससे पहले घोटाले के मुख्य आरोपी ने ने कहा कि भारत सरकार उसे ‘सॉफ्ट टार्गेट’ बना रही है, क्‍योंकि वह ब्रिटेन भाग गए अन्‍य भगोड़ों को प्रत्‍यर्पित नहीं करा पा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में एंटीगुआ में छिपे चोकसी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की सरकार मेरी सुरक्षा करेगी. चोकसी ने कहा भारत की बैंकिंग प्रणाली में तमाम खामियां हैं. उसने आरोप लगाया कि बैंकर ढंग से काम नहीं करते. ऐसे कई मामले हैं जब बैंकर फ्रॉड में पकड़ में आए हैं.

घोटाले में भरपाई नहीं कर पाऊंगा : चोकसी
चोकसी ने कहा कि पीएनबी केस में मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. भारत विजय माल्‍या और ललित मोदी के ब्रिटेन से प्रत्‍यर्पण की कोशिश में लगा है. दोनों ही भगोड़ा कानून के तहत भारत में वांछित हैं. पीएनबी घोटाले पर चोकसी ने कहा- मुझे इस केस की ज्‍यादा जानकारी नहीं है क्‍योंकि बैंकरों से कंपनी के अफसर बातचीत करते थे. चोकसी ने यह भी कहा कि वह पीएनबी घोटाले में जरा भी भरपाई नहीं कर पाएगा क्‍योंकि वह कंगाल हो चुका है. उसकी सारी संपत्ति जब्‍त हो चुकी है.

हाल ही में मेहुल चोकसी ने रेड कार्नर नोटिस जारी करने के खिलाफ इंटरपोल से गुहार लगाई है. चोकसी की तरफ से रेड कार्नर नोटिस पर उठाई गई आपत्तियों पर भारतीय एजेंसियों की तरफ से जवाब दिया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार फ्रांस के लियोन में इंटरपोल कमेटी रेड कार्नर नोटिस पर अक्टूबर में फैसला लेगी. आपको बता दें कि भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल के पास आवेदन किया हुआ है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*