दाऊदी बोहरा समुदाय का अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है: PM

दाऊदी बोहरा समुदाय का अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है: PMइंदौर: एक दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच चुके हैं. पीएम का स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस प्रवास के दौरान वे दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री का यह प्रवास लगभग एक घंटे 20 मिनट का है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. 

बोहरा समुदाय के कार्यक्रम आशरा मुबारकां में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बोहरा समाज के लोग मेरे परिवार जन हैं. आपने मुझे यहां आने का मौका दिया गया में आपका आभारी हूं. इमाम हुसैन ने देश दुनिया तक समाज में प्यार और इंसानियम का पैगाम पहुंचाया है. PM ने कहा कि इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आप ने अपने जीवन मे उतारा है और लोगों तक पहुंचाया है. उनकी सीख उस समय जितनी महत्त्वपूर्ण थी उतनी आज भी जरूरी है. हम सबको साथ लेकर जी कर दिखाने वाले लोग हैं. शांति, सद्भाव, राष्ट्रप्रेम बोहरा समाज के लोगों में है.

पीएम मोदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम आशरा मुबारकां में शामिल हुए. सैफी मस्जिद इंदौर में चल रहे इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि बोहरा समुदाय ने समाज के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं. बता दें कि सैफी मस्जिद लगभग 100 साल पुरानी है. वहीं दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला ने 3 दिन बाद नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए भारत सरकार के कामों की तारीफ की. धर्म गुरु गुजराती में भाषण दे रहे हैं.

कार्यक्रम की जानकारी 
जानकारी के अनुसार, PM मोदी यहां कार्यक्रम में 40 मिनट रुकेंगे और 15 मिनट का होगा संबोधन. सीएम शिवराज सिंह ने  भी 10 मिनट का भाषण दिया और सैयदना साहब ने गुजराती में भाषण दिया. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए 3500 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ड्रोन कैमरे के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मिश्रा ने आगे बताया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यातायात के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*