महागठबंधन उनका साथ है जिन्‍होंने कभी एक-दूसरे से नमस्‍ते नहीं की, चाय तक नहीं पी: नितिन गडकरी

महागठबंधन उनका साथ है जिन्‍होंने कभी एक-दूसरे से नमस्‍ते नहीं की, चाय तक नहीं पी: नितिन गडकरीमुंबई: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ का परिहास उड़ाते हुए कहा कि यह कमजोरों की एकजुटता है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन उन लोगों का गठबंधन है जो एनीमिक, कमजोर और हारे हुए हैं. ये लोग हैं जिन्होंने कभी एक दूसरे को ‘नमस्कार’ नहीं कहा, एक दूसरे को देखकर कभी मुस्कराए नहीं या एक दूसरे के साथ चाय तक नहीं पी.’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इसका श्रेय पीएम मोदी और भाजपा को जाता है कि ये पार्टियां अब दोस्त बन गई हैं.’’ गडकरी ने अपने तर्क को मजबूती प्रदान करते हुए कहा कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती चिर प्रतिद्वंद्वी हैं.

1971 के चुनाव का जिक्र
नितिन गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सामूहिक विपक्ष का सामना करते हुए भी जीत हासिल की थी. उन्‍होंने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी की जीत की तरह 2019 में पीएम मोदी की अगुआई में भाजपा की विजय होगी.

1971 के चुनाव का जिक्र करते हुए वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ‘‘जब मैं कॉलेज में था, इंदिरा गांधी के खिलाफ बड़ा गठबंधन था. सोशलिस्ट पार्टी, कांग्रेस (ओ) और जन संघ साथ में थे. गणित के हिसाब से तो गठबंधन के जीतने के आसार थे. लेकिन इंदिरा गांधी 1971 का चुनाव जीतीं. राजनीति में दो और दो कभी चार नहीं होते.’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी के बीच अंतर बहुत कम था. उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के परिणामों पर मत जाइए. हम लोकसभा चुनाव दोबारा जीतेंगे. हम अच्छा बहुमत हासिल करेंगे और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.’’

शिवसेना का साथ
भाजपा पर अक्‍सर निशाना साधने वाली सहयोगी शिवसेना को लेकर एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच वैसे ही संबंध हैं जैसे उस समय थे जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मराठी में एक कहावत है ‘‘तुझे माझे जामेना, तुझ्या वाचुन करामेना.’’ यानी हम ना तो साथ में आते हैं और ना ही अलग हो सकते. महाराष्ट्र के हित में, मराठी भाषी जनता और देश के हित में गठबंधन हम दोनों के लिए लाभकारी है.’’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*